छूकर तेरे मन को मन को
हो दिल में हलचल सी होने लगी एक उलझन सी होने लगी
मैं दीवाना सा होने लगा तू भी पागल सी होने लगी
छूकर तेरे मन को ...
दिल में हलचल सी होने लगी एक उलझन सी होने लगी
तू दीवाना सा होने लगा मैं भी पागल सी होने लगी
छूकर तेरे मन को ...
तुझको क्या हुआ मुझको ये बता
दिल है लापता क्या हुआ क्या पता
मैं तो नींदों में खोने लगी मेरी बाहों में सोने लगी
हाँ मैं दीवाना सा ...
अब ना सता हे चुपके से आजा हो
नजरों की राहों से दिल में समा जा
जान-ए-वफ़ा हे तू मेरा हो जा हा
मैं तुझमें खो जाऊं तू मुझमें खो जा
एक मस्ती सी छाने लगी
हो मेरी धड़कन भी गाने लगी
हाँ मैं दीवाना सा ...
छुई मुई सी ओ तितली जैसी ओ इक लड़की है हो सबसे हटके
अरे झटके से दिल ले गई ले गई मेरी जां
सैयां सैयां थाम ले बैयां पड़ूं मैं तेरे पइयां
हाथ पकड़ ले मेरा कर दूंगी ज़ुल्फ़ों की छैयां
सैयां सैयां फिर से कह दे कह दे मुझको सैयां
छैयां छैयां कर दे सजनी तू पलकों की छैयां
मैने कब इंकार किया है तू है मेरी जां
सैयां सैयां थाम ले ...
हो रिमझिम रिमझिम हो बूंदों जैसी हो छम छम करती हो सबसे हटके
अरे झटके से दिल ...
अरे झटके से दिल ले गया ले गया मेरी जां
सैयां सैयां तेरे जैसा और न कोई होगा
तूने दिल को छीन लिया है तौबा मेरी तौबा
छैयां छैयां प्यार की छैयां होती है महबूबा
तेरी झील सी इन आँखों में दिल मेरा ये डूबा
ये आँखें अब घर हैं तेरा सुन ले मेरी जां
सैयां सैयां थाम ले ...
हो बिखरी बिखरी हो सुबह सुबह की हो किरणों जैसी हो सबसे हटके
अरे झटके से दिल ...
ज़िंग लक लक ज़िंग
इक दूणी दूणी ते दो दूणी चार की गल होई तू दस मेरे यार
मैनूं इश्क़ दा चढ़ेया बुखार दिल मेरा लुटेया गया
लुटेया गया लुटेया गया हो मेरे यार दिल मेरा लुटेया गया
हे लड़ गई लड़ गई आँख ये लड़ गई तेरे रूप की मस्ती चढ़ गई
हे तू चाहे तो होश उड़ा दे सूली पे तू मुझे चढ़ा दे
कुछ भी कर ले यार
के दिल मेरा लुटेया गया ...
पहली बार मेरा मन भटका देखके तुझको लगा है झटका
मैने सोचा मिल गया बांका जुड़ गया मेरे प्यार का टांका
दिल बैठी मैं हार
ऐ दिल मेरा लुटेया गया ...
इक दूणी दूणी ते दो दूणी चार दस फिर आगे हुआ क्या यार
की दसिये अक्खां जद लड़ियां प्यार दियां लगियां हथकड़ियां
ओए तूने कर दिया मुझे दीवाना अब तू मुझसे दूर न जाना
छिड़ गए दिल के तार
के दिल मेरा लुटेया गया ...
आअग लगी शोला इक भड़का उसपे तूने पानी छिड़का
तूने किया है कैसा जादू हो गया मेरा दिल बेकाबू
कर ले आँखें चार
के दिल मेरा लुटेया गया ...
हल्का हल्का दर्द है दर्द ये बेदर्द है
चल गया है प्यार का जादू हाँ मेरी तू तू ही तू
हल्का हल्का दर्द है दर्द ये बेदर्द है
धड़कनों पे छा गया है तू ही तू मेरा तू तू ही तू
तू ही तू
घनेरे थे जितने अंधेरों के साए
मुहब्बत के उतने दिये जगमगाए
कभी तुम थे तन्हा ये दिल से भुला दो
बेताब हूँ मैं अपना बना लो
हल्का हल्का दर्द है ...
वफ़ाओं ने तेरी संभाला है मुझको
मैं अपनी आँखों में बसा लूंगा तुझको
तुम्हें चूमती हैं ये मेरी निगाहें
मुझे मिल गई हैं चाहत की राहें
हल्का हल्का दर्द है ...
तू लड़की गोरी चिट्टी है तेरी बहना मोटी काली है
क्यूं बनी न तू दुल्हन मेरी क्यूं बनी तू मेरी साली है
तेरा जीजा तुझपे मरता है तुझे देखके आहें भरता है
तंग हूँ मैं बलमा से अपने तकता है वो तेरे सपने
डर लगता है मेरा सैयां कहीं थाम न ले तेरी बैयां
मेरा सजना बड़ा निखट्टू है वो जुल्मी तुझपे लट्टू है
हाय तौबा हाय तौबा तौबा तौबा तौबा
तौबा मेरी जवानी सौतन बन गई आज तुम्हारी
हे कुंवारी कुड़ी मैं हूं कुंवारी
हे कुड़ी कुंवारी बनी दुश्मन तुम्हारी
हे कुंवारी कुड़ी रह गई कुंवारी
कुड़ी कुंवारी बनी दुश्मन हमारी
हूं अपनी तो उड़ गई है निंदिया क्यूं तूने चमका दी बिंदिया
मैं हूँ जीजे की साली उसकी आधी घरवाली
तेरा बलमा मेरा जोगी वो मेरे प्रेम का रोगी
सैयां तेरा दिलवाला वो है मेरा मतवाला
तेरे सजन की बनूंगी रानी तू भरेगी मेरा पानी
अरे ना जाने कब टलेगी अपने सर से ये बीमारी
हे कुंवारी कुड़ी मैं ...
देख देख तुझे हाय दिल धड़के कोई न देखा तुझसे बढ़के
तुम सब हो मेरी सखियां ना मुझे दिखाओ अंखियां
क्यूं होती हो बेकाबू करो मियां को अपने काबू
तुम उनका दिल बहलाओ बन ठन के उन्हें रिझाओ
इक बात है सीधी सादी नहीं करनी मुझको शादी
कहीं नहीं जाना है मुझको मैं भैया की प्यारी
हे कुंवारी कुड़ी मैं ...
ओ ओ मेरी बहना फूलों की डाली
तेरी बगिया का मैं हूँ माली
तू है मेरा रखवाला बड़े नाज़ से तूने पाला
दिल आज तलक ना भूला तेरी बाहें थी मेरा झूला
तू मेरी उमर भी जी ले तेरे हाथ करूंगा पीले
मैं तेरे प्यार का आदी पर करनी है तेरी शादी
अरे इसी साल ससुराल तू जाने की करले तैयरी
हे कुंवारी कुड़ी मैं ...
हे दीवानी ये लड़की है दीवानी
अरे बनेगी इक दिन अपने राजा की रानी
हे दीवानी तू लड़की है दीवानी
He is a lover. He is a killer.
खिलाड़ी खिलाड़ी international खिलाड़ी
गोली मार या कर ले प्यार
It's a game of love and love is war.
खिलाड़ी खिलाड़ी ...
इस प्यार की खातिर हां खेल मैं खेलूं
या जान मैं दे दूं या जान मैं ले लूं
जब आँख लड़ाए आँख लड़ाए
बाहों में कस लूं कस लूं
जो होंठ मिलाए मैं उसको डस लूं
खिलाड़ी खिलाड़ी ...
हां दिल को लूटूं मैं एक लुटेरा
दिल लूट लिया है पर तूने मेरा
सब झुक जाते हैं झुक जाते हैं
जब मैं आता हूँ मैं आता हूँ
बस प्यार के आगे मैं झुक जाता हूँ
खिलाड़ी खिलाड़ी ...